Saturday, December 07
  • Home
  • Archive
  • Search
एक कदम भक्ति की ओर !
Like Haha Love Sad Angry
Mereprabhu

एक कदम भक्ति की ओर !

  • Home
  • Hanuman
  • Shani Dev
  • Shiv
  • Ramayan
  • Vastu
  • धर्म संसार
  • अद्भुत मंदिर
  • अजीबो गरीब रहस्य
  • ज्योतिष
  • Videos
user avatar
sign in sign up
A password will be e-mailed to you.
Lost password Register Login
or

युद्ध में एक बार स्वयं भगवान श्री राम और दो बार लक्ष्मण को हारने वाला योद्धा मेघनाद, जाने इस योद्धा से जुड़े अनसुने रहस्य !

Avatar मेरे प्रभु
February 21, 2018
205 views

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के अनुसार जब मेघनाद का जन्म हुआ तो वह समान्य शिशुओं की तरह रोया नहीं था बल्कि उसके मुंह से बिजली की कड़कने की आवाज सुनाई दी थी. यही कारण था की रावण ने अपने इस पुत्र का नाम मेघनाद रखा. जब मेघनाथ युवा अवस्था में पहुंचा तो उसने पाने कठिन तपश्या के बल पर संसार के तीन सबसे घातक अस्त्र ( ब्र्ह्मास्त्र, पशुपति अस्त्र और वैष्णव अस्त्र ) प्राप्त कर लिया था.

मेघनाद ने एक बार देवराज इंद्र के साथ युद्ध लड़ कर उन्हें बंदी बना लिया व अपने रथ के पीछे बांध दिया था. तब स्वयं ब्र्ह्मा जी को इंद्र की रक्षा के लिए प्रकट होना पड़ा तथा उन्होंने मेघनाद से इंद्र को छोड़ने के लिए कहा . ब्र्ह्मा जी की आज्ञा सुन मेघनाद ने इंद्र को बंधन-मुक्त कर दिया.

ब्र्ह्मा जी ने मेघनाद से प्रसन्न होकर उससे वर मांगने को कहा, इस पर मेघनाद ने ब्र्ह्मा से अमरता का वर मांगा जिस को देने के लिए ब्र्ह्मा जी ने अपनी असमर्थता जताई. परन्तु ब्र्ह्मा ने उसे उसके समान ही वर जरूर दिया. अपनी कुल देवी प्रत्यांगीरा के यज्ञ के दौरान मेघनाद को स्वयं त्रिदेव नहीं हरा सकते और नहीं मार सकते थे.

ब्रह्म देव ने ही मेघनाद को इंद्रजीत की उपाधि दी थी. साथ ही तब से इंद्रजीत सिर्फ महारथी ही नहीं अतिमहारथी भी हो गया था. इंद्रजीत का विवाह नागकणः से हुआ था जो पाताल के राजा शेषनाग की पुत्र थी. रामयाण के युद्ध में कुम्भकर्ण के वध के बाद मेघनाद ने इंद्रजीत ने भाग लिया.

पहले दिन के युद्ध में उतरते ही इंद्रजीत ने सुग्रीव की पूरी सेना को हिला डाला. लक्ष्मण इंद्रजीत के सामने युद्ध को आये परन्तु वे भी अधिक समय तक टिक न सके, लक्ष्मण को कमजोर पड़ता देख राम भी इंद्रजीत के साथ युद्ध में उतरे परन्तु उसके मायावी शक्ति के आगे बेबस थे.

दरअसल युद्ध पे आने से पूर्व मेघनाद ने अपनी कुल देवी का यज्ञ शुरू करवाया था जिसके प्रभाव से वो और उसका रथ अदृश्य हो जाता था. मेघनाद ने अपनी मायावी शक्ति के प्रभाव से राम और लक्ष्मण दोनों को भ्रमित कर दिया तथा मौका पाकर उन पर नागपश का प्रयोग किया जिसके प्रभाव से दोनों मूर्छित होकर गिर पड़े.

नागपाश से मूर्छित व्यक्ति अगले दिन का सूरज नहीं देख सकता था. परन्तु हनुमान जी नागपाश से अपने प्रभु राम व लक्ष्मण को मुक्त करने लिए वैकुंठ लोग गए तथा वहां से नागो के शत्रु गरुड़ को लेकर आये. गरुड़ को देख नाग भयभीत हो गए तथा उन्होंने राम तथा लक्ष्मण को मुक्त कर दिया तथा उनकी मूर्छा टूटी.

अगले दिन लक्ष्मण ने मेघनाद का सामना फिर से किया तथा दोनों के मध्य भयंकर युद्ध हुआ. तभी मेघनाद के शरीर में लक्ष्मण का एक तीर छू जाने से वह क्रोधित हो तथा उसने लक्ष्मण पर शक्ति बाण छोड़ दिया. शक्ति बाण लगते ही लक्ष्मण जी मूर्छित हो पड़े.

तब लक्ष्मण के प्राण को बचाने के लिए हनुमान जी लंका से वैद्य को उसके घर ही समेत उठाए लाये. वैद्य ने हनुमान को उपाय बताते हुए संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा तब हनुमान जी सारा दोरनांचल पर्वत उखाड़ कर ले आये.

लेकिन तीसरे दिन विभीषण के कहने पर लक्ष्मण वहां जा पहुंचे जहां मेघनाद यज्ञ कुल देवी का यज्ञ करवा रहा था. यज्ञ में कुलदेवी की पूजा करते समय हथियार उठने की मनाही थी परतु फिर भी वहां रखे यज्ञ पात्रो की सहायता से मेघनाद लक्ष्मण से बचते हुए सकुशल लंका पहुंच गया.

मेघनाद शुरू से ही जानता था की प्रभु श्री राम नारायण के अवतार है और उनके छोटे भाई शेषनाग के, उसने अपने बड़े भाई रावण को अनेको बार समझाया भी की उन्हें प्रभु राम से शत्रुता मोल लेनी नहीं चाहिए. परन्तु रावण के अहंकार एवं मेघनाद के बड़े भाई होने के कारण मेघनाद का रावण की आज्ञा का पालन करना उसका परम कर्तव्य था.

अपने बड़े भाई की आज्ञा का पालन करने के लिए एक बार वह फिर से लक्ष्मण के साथ युद्ध करने गया परतु इस बार मेघनाद जानता था वह युद्ध में वीरगति को प्राप्त होगा अतः युद्ध से पूर्व वह अपने सभी परजिनों से मिल कर गया.
युद्ध के दौरान उसने सारे प्रयत्न किए लेकिन वह विफल रहा. इसी युद्ध में लक्ष्मण के घातक बाणों से मेघनाद मारा गया. लक्ष्मण जी ने मेघनाद का सिर उसके शरीर से अलग कर दिया.

उसका सिर श्रीराम के आगे रखा गया. उसे वानर और रीछ देखने लगे. तब श्रीराम ने कहा, ‘इसके सिर को संभाल कर रखो. दरअसल, श्रीराम मेघनाद की मृत्यु की सूचना मेघनाद की पत्नी सुलोचना को देना चाहते थे. उन्होंने मेघनाद की एक भुजा को, बाण के द्वारा मेघनाद के महल में पहुंचा दिया.

वह भुजा जब मेघनाद की पत्नी सुलोचना ने देखी तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. उसने भुजा से कहा अगर तुम वास्तव में मेघनाद की भुजा हो तो मेरी दुविधा को लिखकर दूर करो.

सुलोचना का इतना कहते ही भुजा हरकत करने लगी, तब एक सेविका ने उस भुजा को खड़िया लाकर हाथ में रख दी. उस कटे हुए हाथ ने आंगन में लक्ष्मण जी के प्रशंसा के शब्द लिख दिए. अब सुलोचना को विश्वास हो गया कि युद्ध में उसका पति मारा गया है. सुलोचना इस समाचार को सुनकर रोने लगीं. फिर वह रथ में बैठकर रावण से मिलने चल पड़ी.

रावण को सुलोचना ने, मेघनाद का कटा हुआ हाथ दिखाया और अपने पति का सिर मांगा. सुलोचना रावण से बोली कि अब में एक पल भी जीवित नहीं रहना चाहती में पति के साथ ही सती होना चाहती हूं.

तब रावण ने कहा, ‘पुत्री चार घड़ी प्रतिक्षा करो में मेघनाद का सिर शत्रु के सिर के साथ लेकर आता हूं. लेकिन सुलोचना को रावण की बात पर विश्वास नहीं हुआ. तब सुलोचना मंदोदरी के पास गई. तब मंदोदरी ने कहा तुम राम के पास जाओ, वह बहुत दयालु हैं.’

सुलोचना जब राम के पास पहुंची तो उसका परिचय विभीषण ने करवाया. सुलोचना ने राम से कहा, ‘हे राम में आपकी शरण में आई हूं. मेरे पति का सिर मुझे लौटा दें ताकि में सती हो सकूं. राम सुलोचना की दशा देखकर दुखी हो गए. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे पति को अभी जीवित कर देता हूं.’ इस बीच उसने अपनी आप-बीती भी सुनाई.

सुलोचना ने कहा कि, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरे पति जीवित होकर संसार के कष्टों को भोगें. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आपके दर्शन हो गए. मेरा जन्म सार्थक हो गया. अब जीवित रहने की कोई इच्छा नहीं.’

राम के कहने पर सुग्रीव मेघनाद का सिर ले आए. लेकिन उनके मन में यह आशंका थी कि कि मेघनाद के कटे हाथ ने लक्ष्मण का गुणगान कैसे किया. सुग्रीव से रहा नहीं गया और उन्होंने कहा में सुलोचना की बात को तभी सच मानूंगा जब यह नरमुंड हंसेगा.

सुलोचना के सतीत्व की यह बहुत बड़ी परीक्षा थी. उसने कटे हुए सिर से कहा, ‘हे स्वामी! ज्लदी हंसिए, वरना आपके हाथ ने जो लिखा है, उसे ये सब सत्य नहीं मानेंगे. इतना सुनते ही मेघनाद का कटा सिर जोर-जोर से हंसने लगा. इस तरह सुलोचना अपने पति की कटा हुए सिर लेकर चली गईं.

Categories: Uncategorized
Post reactions
Like (0)
Haha (0)
Love (0)
Sad (0)
Angry (0)
Related Posts

यह हमारे हिन्दू सनातन धर्म की 10 अत्यधिक महत्वपूर्ण बाते, हर हिन्दू को यह बात जनाना है जरूरी !

May 18, 2019

कैसे बना कर्ण इस दुनिया का सबसे बड़ा दानी?

May 30, 2018

मोहनी एकादशी : सभी एकादशी में सर्वश्रेष्ठ

April 21, 2018

बुद्ध पूर्णिमा के रूप में हैं विख्यात वैसाख पूर्णिमा

April 20, 2018

रावण संहिता के ये उपाय धन से भर देंगे आपके घर को !!!!

April 14, 2018

कैसे बने शक्ति पीठ ?शक्तिपीठो के दर्शन – देवी के प्रमुख नौ शक्तिपीठ

April 5, 2018
Post reactions
Like (0)
Haha (0)
Love (0)
Sad (0)
Angry (0)
Related Posts

यह हमारे हिन्दू सनातन धर्म की 10 अत्यधिक महत्वपूर्ण बाते, हर हिन्दू को यह बात जनाना है जरूरी !

May 18, 2019

कैसे बना कर्ण इस दुनिया का सबसे बड़ा दानी?

May 30, 2018

मोहनी एकादशी : सभी एकादशी में सर्वश्रेष्ठ

April 21, 2018

बुद्ध पूर्णिमा के रूप में हैं विख्यात वैसाख पूर्णिमा

April 20, 2018

रावण संहिता के ये उपाय धन से भर देंगे आपके घर को !!!!

April 14, 2018

कैसे बने शक्ति पीठ ?शक्तिपीठो के दर्शन – देवी के प्रमुख नौ शक्तिपीठ

April 5, 2018
Top Posts & Pages
  • लोहा खरीदने का शुभ दिन loha kharidne ka subh din
  • आपके नाम का पहला अक्षर बताता है आपका भविष्य, जाने आखिर कैसे ?
  • पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र - padhai me man lagane ka mantra
  • कमलगट्टा के लाभ- कमलगट्टे की माला का महत्व- Kamal Gatte Ki Mala
  • हनुमान जी के दो प्राचीन रोचक जिन्हें सुन आप हो जाओगे भाव विभोर | hanuman katha in hindi
  • sapne me saap dekhna - समझ जाइये होने वाला है आपका साथ कुछ ऐसा अगर सपने में साप दिखाई दे तो
  • संतोषी माता व्रत एवम पूजा विधि | santoshi mata vrat
  • जाने आपके साथ हो रही ऐसी बाते शुभ है अथवा अशुभ | shubh ashubh sanket in hindi
  • जानिये आप की मृत्यु कब और कैसे होगी ?
  • जाने क्या है नजर लगने के लक्षण और उन्हें उतारने के अचूक उपाय, ज्योतिष शास्त्र !
Copyright 2019 © Mereprabhu | All Rights Reserved.
  • Home
  • Hanuman
  • Shani Dev
  • Shiv
  • Ramayan
  • Vastu
  • धर्म संसार
  • अद्भुत मंदिर
  • अजीबो गरीब रहस्य
  • ज्योतिष
  • Videos