
bhoot bulane ka mantra or tarika
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है bhoot bulane ke mantra or tarike के बारे में जो वास्तव में प्रेत व आत्माओ को बुलाने में बहुत कारगर सिद्ध हुए है. इस दुनिया में अनेक ऐसे लोग है जो आत्मा एवम बहुत पर विश्वाश नहीं करते है. पर वास्तव में आत्माओ का अस्तित्व होता है यहां तक की गीता में भी आत्मा के बारे में बताया गया है की वह कभी नाही मरती वो सिर्फ एक शरीर को छोड़ कर दूसरे शरीर में प्रवेश करती है.
प्राचीन समय से ही लोग अनेको विधियों एवम तरीको के माध्यम से आत्मा से सम्पर्क बनाने की कोशिश करते आये है. उन्ही में से कुछ आत्मा अथवा भूत बुलाने के मंत्र एवम तरीको के बारे में हम आपको बतलायेंगे.
bhoot bulane ka saral tarika
‘जेलंगकुंग’ एक ऐसा तरीका है जिसका प्रयोग प्राचीन इंडोनेशिया के लोग आत्माओं से संपर्क करने के लिए करते थे. इस विधि के तहत आत्माओं से संपर्क करने के लिए तीन से पांच लोग एक कमरे में होते हैं. इनमें दो लोग बांस से बने एक पुतले को पकड़ कर बैठते हैं.
आत्मा अथवा bhoot bulane ke is tarike से पहले धूप अगरबत्ती जलाई जाती है और कुछ मंत्र पढ़े जाते हैं. कहते हैं मंत्रों के प्रभाव से आस-पास से गुज़र रही आत्मा पुतले में चली आती है और पुतले का वज़न बढ़ जाता है. इंडोनेशिया के लोगों का मानना है कि ये तरीका आत्माओं से संपर्क करने के लिए खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि अगर आप पुतले से आत्मा निकालने में कामयाब नहीं हुए तो नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इस क्रिया में व्यक्ति का दक्ष होना ज़रूरी है
bhoot bulane ka mantra or tarika
आत्मा अथवा भूत को बुलाने के लिए किसी व्यक्ति को माध्यम बना कर उसमें आत्मा को बुलाया जाता है. कई हॉरर फिल्मों में आपने देखा भी होगा कि तांत्रिक आत्मा को बुलाता है और आत्मा किसी व्यक्ति के शरीर में आकर प्रश्नकर्ता के सवालों के जवाब देती है.
इस विधि में आत्मा बोल कर या पेंसिल से लिख कर अपने जवाब देती है. लेकिन कई बार आत्मा शरीर से निकलना नहीं चाहती है. ऐसे में उस व्यक्ति को बेहद तकलीफ़ होती है जिसके शरीर में आत्मा प्रवेश कर चुकी होती है. इसलिए इस विधि द्वारा आत्मा अथवा bhoot ko bulane se पहले किसी पैरानार्मल एक्सपर्ट का साथ होना ज़रूरी होता है.