
भारतीय पंचांग के अनुसार वर्ष में दो बार नवरात्रि में का त्यौहार मनाया जाता हैं .एक नवरात्रि चैत्र (Chaitra Navratri) में मनाई जाती हैं जिसे चैत्र नवरात्रि कहते हैं ,दूसरी शरद ऋतु में आने वाली नवरात्रि जिसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं. गुप्त नवरात्रि में जहा देवी की 10 महाविद्याओ की साधना की जाती हैं ,वही शारदीय और चैत्र नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं. इस वर्ष शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि( Navratri 2021) की तिथियां और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं.
चैत्र नवरात्रि की प्रमुख तिथियां
नवरात्रि (1 दिन ) प्रतिपदा, कलश स्थापना : 13 अप्रैल (2021) (मंगलवार) : देवी शैलपुत्री पूजा
नवरात्रि (2 दिन) माँ ब्रह्मचारिणी पूजा :14 अप्रैल (बुद्धवार)
नवरात्रि (3 दिन) माँ चंद्रघंटा पूजा :15 अप्रैल (गुरुवार)
नवरात्रि (4 दिन) माँ कुष्मांडा पूजा : 16 अप्रैल(शुक्रवार )
नवरात्रि (5 दिन) माँ स्कंदमाता पूजा :17 अप्रैल(शनिवार)
नवरात्रि ( 6दिन) माँ कात्यायिनी :18 अप्रैल(रविवार)
नवरात्रि ( 7 दिन) माँ कालरात्रि 19 अप्रैल (सोमवार)
नवरात्रि ( 8 दिन) माँ महागौरी 20 अप्रैल (मंगलवार)
नवरात्रि (8 दिन) माँ सिद्धिदात्री 21 अप्रैल (बुद्धवार)
नवरात्रि (9 दिन) दशमी नवरात्रि परायण 22 अप्रैल (गुरुवार )
click here to download –Navratri images