
diwali ki puja kaise kare
हर किसी का सपना होता है की उसका बैंक अकाउंट पैसो से भरा हो, तथा जरूरत के समय उसके पास पर्याप्त धन हो. लेकिन इसके लिए जरूरी है की आप पर भगवान गणेश एवम देवी लक्ष्मी की कृपा.
इसके लिए आपको धन से सम्बन्धित पांच चीज़ों को तिजोरी में या अलमारी में भगवान गणेश एवम देवी लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखने चाहिए. diwali ki puja vidhi in hindi 2016
आप को दिखेगा की आपके पास की जमा पूंजी बढ़ने लगेगी.
चैक बुक का सीधा सबन्ध आपके पास बैंक खाते है.
आपके बैंक खाते का पास बुक भी श्री यंत्र अथवा diwali ki puja लक्ष्मी गणेश के साथ होने चाहिए. यदि आप अपना बैंक खाता इधर उधर फेकते है तो यह आप पर नकरात्मक प्रभाव डालता है. आपके पास जो भी गहने अथवा सोने चाँदी की चीज़े है वह भी देवी लक्ष्मी के मूर्ति के सामने रखे. diwali pooja vidhi photos अगर मूर्ति धातु की हो तो यह अधिक फलदायी होती है.
इंश्योरेंस अथवा शेयर जिस किसी भी चीज़ में आपने इन्वेस्ट किया है उसके कागजात अन्य कागजातों के साथ मिलाकर रखने की बजाय एक साथ देवी लक्ष्मी diwali lakshmi puja की मूर्ति या श्री यंत्र के साथ रखें.
अपनी तिजोरी अथवा अलमारी जहां भी आपने पैसे रखे है वहां पर एक काली हल्दी का छोटा टुकड़ा अवश्य रखे. इससे आपके धन को नजर नहीं लगती तथा आपके धन में दिनों दिन वृद्धि होती है.
अपने घर के ईशान कोण में श्री यंत्र ताम्रपत्र, रजत पत्र या भोजपत्र पर बनायें. प्राण प्रतिष्ठा करके नित्य पूजा करने से विविध ऐश्वर्य के साथ लक्ष्मी प्राप्त होती है.
इसके साथ है आप देवी लक्ष्मी को निम्न उपाय द्वारा प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते है .
पूजा के घर में देवी लक्ष्मी के सामने उत्तर दिशा की तरफ मुख कर बैठ जाए. diwali pooja mandir decoration
यंत्र की अनुपलब्धता में कमलासन पर विराजमान हस्तियों से अभिषेक करा रही लक्ष्मीजी के सुंदर चित्र के सामने निम्न मंत्र का चार लाख बार जाप करें .
मंत्र : ”श्रीं क्लीं श्रीं”
जप के बाद : हवन में तिल, जौ, श्रीफल, बिल्बफल, कमल, कमलगट्टे, लाजा, गुगल, भोजपत्र, शक्कर, इत्यादि से दशांस होम कर लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं . diwali puja muhurat 2016
उत्तराभिमुख हों बैठ जाएं. कमलासन पर विराजमान लक्ष्मी माता का सुंदर चित्र हो. तब कमल गट्टे की माला से निम्न मंत्र का सवा लाख बार जाप करें.
मंत्र : ”ऊं कमलवासिन्यै स्वाहा”
उत्तराभिमुख हों बैठ जाएं. कमलासन पर विराजमान लक्ष्मी माता का सुंदर चित्र हो या श्रीयंत्र हो. तब कमल गट्टे की माला से निम्न मंत्र का सवा लाख बार जाप करें. diwali poojan samagri
मन्त्र : ” ॐ श्रीं हीं क्लीं श्री कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम: ” यह मंत्र सबसे प्रसिद्ध है. diwali puja samagri in hindi
जप के बाद : हवन में तिल, जौ, श्रीफल, बिल्वफल, कमल, कमलगट्टे, लाजा, गुगल, भोजपत्र, शक्कर, इत्यादि से दशांस होम कर लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं