
घर में मंदिर वह विशेष स्थान हैं जहा सकारात्मक तरंगे प्रवाहित होती रहती हैं,जहा नकारात्मक ऊर्जा शून्य हो जाती हैं. हर व्यक्ति अपने घर में मंदिर जरूर रखता हैं चाहे वह छोटा हो या बड़ा , बिना मंदिर के घर को हम घर नहीं कह सकते हैं, मंदिर तो कार्यक्षेत्र और प्रतिष्ठान में भी होता हैं ताकि व्यक्ति अपने कार्य को शुरू करने से पहले ईश्वर का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करे. घर में मंदिर में वैसे तो हर ईश्वर की मूर्ति (murti )होती हैं. पर यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं घर के मंदिर में किन मूर्तियों का मंदिर में होना आवश्यक हैं ,जिससे आपको रोज की पूजा का मनवांछित फल मिले
Ganesh Ji Ki Murti गणेश जी की मूर्ति
किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए गणेश की वंदना की जाती हैं , गणेश सुखकर्ता , दुःखकर्ता और विघ्नो को दूर करने वाले देव हैं.गणेश जी सारी विघ्न भादो को दूर करने वाले देव हैं,इसलिए उनकी मूर्ति का मंदिर में होना आवश्यक हैं
Hanuman Ji Ki Murti हनुमान जी की मूर्ति
: कलयुग में एकमात्र जीवित देवता हनुमान बल बुद्धि के देव हैं ,हनुमान जी की कृपा अगर घर में हो तो बुरी और नकारात्मक शक्तिया घर से दूर रहती हैं. घर में प्रवेश नहीं कर सकती ,घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं. हनुमान जी की अमरत्व का वरदान प्राप्त है, बल बुद्धि के कौशल के लिए हनुमान जी की मूर्ति का घर के मंदिर में होना आवश्यक हैं.
Laxmi Ji Ki Murti लक्ष्मी जी की मूर्ति
लक्ष्मी जी की मूर्ति: धन सम्पदा ,सुख समृद्धि की देवी माँ लक्ष्मी की कृपा होनी बहुत जरुरी हैं ,बिना धन के मानव सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकता ,इसलिए लक्ष्मी की कृपा घर में होनी बहुत जरुरी हैं ,लक्ष्मी सौंदर्य की उल्लास की देवी हैं, जहा स्वच्छता नहीं होगी वहाँ दरिद्रता का वास होगा , माँ लक्ष्मी जहाँ वास करेंगी वहाँ स्वच्छता, प्रसन्नता, एवं मितव्ययिता का वातावरण बना रहेगा। इसलिए देवी लक्ष्मी की मूर्ति भी मंदिर में होनी जरुरी हैं.
Read More
लक्ष्मी प्राप्ति के सिद्ध एवं अचूक उपाय, जिन्हे अपनाने से आती है घर में समृद्धि