
holi 2021 ki puja vidhi
दोस्तों आज हम आपको holi 2021 ki puja vidhi के बारे में बताने जा रहे है. रंगों का त्यौहार कही जाने वाली होली सबके मन में हर्षो उल्लास की लहर लेकर आती है. वैसे तो इस त्यौहार की छटा पुरे भारत में देखने लायक होती है परन्तु ब्रज एवम मथुरा जैसे क्षेत्रो के होली की बात कुछ अनोखी ही होती है. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की होली के प्रारम्भ होते ही वसन्त ऋतू आ जाती है अतः यदि इस दिन पूजा की जाए तो विशेष फल व्यक्ति को प्राप्त होता है.
holi 2021 ka subh muhurat
इस साल 2021 में 29 मार्च के दिन रंगावली होली खेली जायेगी. इस बार होलिका दहन का सुबह मुहर्त 29 मार्च शाम को 6 : 31 से लेकर 8 : 23 का है.
holi 2021 ki puja vidhi
पुराणों में होली की पूजा ( holi 2021 ki puja vidhi ) के अनेक तरीके बताये गए है परन्तु उन में विशेष नारद पुराण में अनुसार होलिका के अगले दिन सुबह जल्दी उठ कर व आवश्यक नित्य क्रिया से निर्मित होकर देवताओ की पूजा के साथ है पितरो का तर्पण करना चाहिए. घर में सुख शान्ति के वास के लिए होलिका की विभूति का पूजां करे तथा उसे थोड़ा सा अपने शरीर पर अवश्य लगाए.
इस दिन महिलाओ को अपने घर के आगे से विशेषकर घर के आँगन में गोबर से लीपकर उसमे एक चोकोर मंडल बनाना चाहिए तथा उसे रंगीन अक्षतों से अलंकृत करना चाहिए. ऐसा करने से देवता एवम पित्तर दोनों ही प्रसन्न होते है तथा उनके आशीर्वाद से आरोग्य की मुक्ति, दीर्घ आये एवम मनोकामनाये पूर्ण होती है.