
लाल किताब के टोटके वशीकरण के लिए – lal kitab ke totke for vashikaran

lal kitab ke totke for vashikaran
लाल किताब में वशीकरण टोटके को लेकर अनेक उपाय बतलाये गए है, जिनमे से कुछ विशेष उपाय आज हम आपको बताने जा रहे है. वैसे तो लाल किताब में अनेक उपाय है जो व्यक्ति के अनेक समस्याओ को दूर करने के लिए बने परन्तु लाल में वशीकरण का टोटका lal kitab ke totke for vashikaran एक ऐसा उपाय है जो व्यक्ति के लिए हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है.
आठ लाल किताब के वशीकरण के टोटके ( vashvikaran ke totke) को बहुत ही सोच समझ कर और जरूरत पड़ने में ही प्रयोग में लाना चाहिए
लाल किताब का स्त्री वशीकरण टोटका
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी स्त्री की और आकर्शित हो जाते है| और उसे चाहते है पर ऐसा जरुरी नहीं होता की अगर आप किसी भी व्यक्ति को चाहे तो बदले में वो भी आपको चाहे, पर आप उसके बिना रह भी नहीं पाते है और किसी भी हालत में उसे पाना चाहते है, जो की अगर आप सामान्य रूप से ये सब सच होते देखना चाहते है तो बहुत मुश्किल है और बाकि आपकी किस्मत है पर टोने- टोटके ऐसी शक्ति होती है जिसके प्रयोग से आप जो चाहे पा सकते है तो लाल किताब के वशीकरण का यह टोटका lal kitab ke totke for women आपके लिए ही बना है.
1. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में अनार की लकड़ी तोड़कर लाएं व धूप देकर उसे अपनी दांयी भुजा में बांध लें तो प्रत्येक व्यक्ति वशीभूत होगा। 2.काकजंघा, तगर, केसर इन सबको पीसकर स्त्री के मस्तक पर तथा पैर के नीचे डालने पर वह वशीभूत होती है। 3.टी इलायची, लाल चंदन, सिंदूर, कंगनी , काकड़सिंगी आदि सारी सामग्री को इक्ट्ठा कर धूप बना दें व जिस किसी स्त्री के सामने धूप देगें वह वशीभूत होगी।
लाल किताब का पति वशीकरण टोटका
अनेक स्त्रियों को कई बार इस सच्चाई का समाना करना पड़ता है की वह अपने पति को अत्यधिक चाहते हुए भी उसका पति किसी अन्य स्त्री के कारण अथवा किसी अन्य कारण से अपनी पत्नी की तरफ से मुख मोड़ लेता है .
ऐसे में लाल किताब का पति वशीकरण टोटका उन स्त्रियों lal kitab ke totke for men के लिए बहुत है कारगर उपाय है
आप किसी सप्ताह के शुक्रवार का इंतजार करें और उस दिन भगवान श्री कृष्ण (lord krishna) की पूजा करे. रात को जब आपके पति सोने के लिए जाएँ तो आप 3 इलायची को अपने शरीर से स्पर्श कराकर उनके पास रख दें. अगले दिन सुबह उठकर आप जब उनके लिए चाय या खाना बनायें तो इन इलायचियों को पीसकर उनके खाने में मिला दें. आप इस उपाय को 3 से 4 सप्ताह तक अवश्य करें आपको खुद फर्क दिखने लगेगा.

lal kitab ke totke for vashikaran
लाल किताब का अपने प्यार को पाने का वशीकरण टोटका – Lal kitab ke totke for vashikaran
“”ॐ कलीम कृष्णाय नमः””
इस मंत्र को हर रोज 551 बार जप करें , और इस मंत्र को केवल शुक्रवार (shukarvaar) वाले दिन ही शुरू करें .
(a) इसके लिए 7 पान के पते चाहिए ||
(b) थोड़ा सा सिन्दूर चाहिए ||
(c) थोड़ा सा पानी चाहिए ||
(d) लगातार इस मंत्र को 7 दिन तक इन सातों पान के पतों के ऊपर पढ़े ||
(e) अगले शुक्रवार को थोड़े से सिन्दूर को थोड़े से पानी में मिला ले ||
(f) फिर उस सिन्दूर से उस इंसान का नाम एक पान के पत्ते ( जिस को आपने वश में करना है ) लिखें ||
(g) और उस पान के पते को अपने सिर के ऊपर से घड़ी की दिशा में 21 बार घुमा के कहीं दूर फैंक दे ||
(h) लगातार 7 दिन तक यह प्रयोग करें ||
(i) और आठवे दिन उस इंसान के सामने जाएँ जिसको आपने वश में करना है आपको मन माँफिक रिजल्ट मिलेगा ||