
Lal kitab:
दोस्तों लाल किताब (lal kitab) का नाम तो आपने सुना ही होगा । लाल किताब ज्योतिष शास्त्र की कुछ बहुत महत्वपूर्ण किताबो में से एक है इसमें लिखे आसान उपाय से आप आपने घर की हर बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी समस्या का समाधान कर सकते हो । आप हर में ख़ुशहाली और आनद के लिए क्या कुछ नहीं करते । फिर भी आपके घर में पेरशानी बानी रहती है चाहे वो आपके घर से जुडी हो या आपके व्यापर से । आपको इन बातो पर बहुत ही गौर से सोचना चाहिए । हो सकता है इन सबका कारण आपके सोये हुए सितारे न हो । लाल किताब (lal kitab ke totke) में आपकी समस्या से जुड़े सारे समाधान बताये गए है
Lal Kitab ke Niyam:
दोस्तों लाल किताब लाभ Lal Kitab Ke Benefits तो बहुत सारे है जिनका प्रयोग कर आप अपनी परेशानियों से मुक्त हो सकते हो । पर साथ में आपको यह भी याद रखना होगा की लाल किताब (lal kitab ke upay ) को यूज़ करने के कुछ नियम है यदि आप इन नियमो का पालन नहीं करोगो तो आपको इससे होने वाले लाभ नहीं मिल पायगे |
- लाल किताब (lal kitab ke totke) का पहला नियम है की इस के उपाय को सूर्य उदय के बाद या सूर्य अस्त होने से पहले करे । रात के समय लाल किताब के उपाय Lal Kitab Ke Upay न करे । इससे आपको हानि हो सकती है
- लाल किताब का प्रयोग किसी अच्छे दिन सोमवार या मंगलवार आदि, सक्रांति, अमावस्या या पूर्णिमा (purnima ke upay )आदि के दिन आप बिना विचार के आप उपाय कर सकते हो ।
- दिन में केबल एक उपाय करे । एक से ज्यादा उपाय एक दिन में ना करे । नहीं तो किया गया उपाय निष्फल हो जाता है ।
लाल किताब का एक सिद्ध उपाय, जाग जायेगी आपकी सोयी किस्मत !
- जो परहेज बताए जाये जैसे मांस-मछली (avoid non-veg) न खाये , मदिरा का सेवन न करें, चाल-चलन ठीक रखें, झूठ न बोलें, जूठा न खाये और न ही किसी को आपने झूठा खिलाये , नियम में कोई लापरवाही न रखें, परस्त्री-परपुरुष से संबंध न करें, आदि का विशेष ध्यान रखें।
- उपाय का जो समय लिखा है उपाय को उसी समय करे |
- दि किसी कारण उपाय बीच में ही बंद करना पड़ जाय तो जिस दिन उपाय बन्द करना है उससे एक दिन पहले थोड़े से चावल दूध से धोकर सफेद कपड़े में बांध कर पास रख लें और जब दुबारा उपाय शुरू करना हो वह चावल (rice) धर्म स्थान में या चलते पानी में या किसी बाग-बगीचे (garden) आदि में गिरा कर उपाय फिर शुरू कर दें। ऐसा करने से उपाय अधूरा नहीं माना जाएगा और पूरा फल मिलेगा।
- घर में कोई बच्चा जन्मा हो या कोई मर गया हो । ऐसे समय में ४० दिन तक कोई उपाय ना करे । अगर आप उपाय करेगी तो आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा ।
- पुराने रीती रिवाज को कभी ने तोड़े ।
Lal Kitab jyotish gyan :
लाल किताब आपने आप में ज्योतिष (lal kitab jyotish gyan ) विद्या है इस किताब से आप किसी भी व्यक्ति के ग्रह के बारे में पूरी जानकारी हो सकती है यह टोन टोटको से भरी किताब है इस किताब से आप बहुत ही कम पैसे में बहुत सारा ज्ञान पा सकते हो|
Lal kitab ke totke or upay in hindi
दोस्तों आज हम आपको lal kitab ke totke के बारे में बताएंगे. लाल किताब ज्योतिर्विद्या की मौलिक सिद्धांतो पर बनी एक अद्भुत पुस्तक है.जो अन्य सैद्धान्तिक अथवा प्रायोगिक फलित ज्योतिष-ग्रन्थों से हटकर हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जातक को ‘टोटकों’ का सहारा लेने का संदेश देना है. lal kitab ke upay ये इतने सरल हैं कि कोई भी जातक इनका सुविधापूर्वक सहारा लेकर अपना कल्याण कर सकता है.
lal kitab ke upay for business
काला कुत्ता पालना, कौओं को खिलाना, क्वाँरी कन्याओं से आशीर्वाद लेना, किसी वृक्ष विशेष को जलार्पण करना, कुछ अन्न या सिक्के पानी में बहाना, चोटी रखना, सिर ढँक कर रखना इत्यादि। ऐसे कुछ टोटकों के नमूने हैं, जिनके अवलम्बन से जातक ग्रहों के अनिष्टकारी प्रभावों से अनायास की बचा जाता है. कीमती ग्रह रत्नों (मूंगा, मोती, पुखराज, नीलम, हीरा आदि. में हजारों रुपयों का खर्च करने के बजाय जातक इन टोटकों के सहारे बिना किसी खर्च के (मुफ्त में) या अत्यल्प खर्च द्वारा ग्रहों के दुष्प्रभावों से अपनी रक्षा कर सकता है.
Lal ktiab ke totke :
- घर अथवा व्यवसाय में धन बढाने के उपाय
यदि आप अपना व्यवसाय अथवा घर में धन वृद्धि चाहते है तो एक एक्वीरियम अपने घर अथवा ऑफिस में स्थापित करे, जिसमे 8 काली मछली तथा एक सुनहरी मछली होनी चाहिए. इसे ऑफिस अथवा घर के उत्तर-पूर्व दिशा की और लगाए.
- मुक़दमे में विजय प्राप्ति हेतु Lal kitab totke
यदि आपका किसी के साथ मुकदमा चल रहा हो और आप उसमें विजय पाना चाहते हैं तो थोडे से चावल लेकर कोर्ट/कचहरी में जांय और उन चावलों को कचहरी में कहीं पर फेंक दें. जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसके बाहर फेंकें तो ज्यादा अच्छा है. परंतु याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं वरना लाभ नहीं होगा. यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा .
- नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाने के लिए lal kitab ke totke
पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें ! उसे किसी वीरान जगह पर गाड दें. ख्याल रहे कि जिस औजार से आपने जमीन खोदी है उस औजार को वापिस न लायें. उसे वहीं फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग 5 ग्राम की हो. एक से ज्यादा डलियां नहीं होनी चाहिए.
- घर में धन के ठहराव के लिए lal kitab ke upay
यदि आपके जेब पैसे बच न रहे हो और आपको लग रहा हो की आपका कमाया हुआ बहुत जल्दी खर्च हो रहा हे तो हमेसा घर में इन बातो का ध्यान अवश्य रखे की कही आपके घर में पानी का नल टपक तो नहीं रहा या दूध या चाय बारबार उबाल आ रही हो तथा आपके भगोने से छलक जा रही हो. ऐसा होने से बचने की कोशिश करे.
- यदि आपको सही नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही हो तो अपनाये lal kitab ke upay
2 काला कम्बल किसी गरीब को दान दें .
3 6 मुखी रूद्राक्ष की माला 108 मनकों वाली माला धारण करें जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकडे पिरोये हों .