
lal kitab remedies in hindi – लाल किताब रेमेडीज इन हिंदी
ग्रहो की परस्थिति एवम उनके बदलते चालो की गणना के आधार पर जब कोई राशि पर हानि आने वाली होती है तो उससे बचाव के लिए lal kitab remedies बताये गए है. यदि आपकी लाल किताब के अनुसार कुंडली हो तो आप स्वयम अपने भविष्य के बारे में ज्ञात कर सकते है तथा इसके साथ ही आप आने वाली मुसीबत से भी आप सतर्क रह सकते है.
आइये आज हम आपको लाल किताब से जुड़े कुछ अचूक रेमेडीज के बारे में बताते है जो आपकी हर समस्या का निवारण अथवा उसे कम कर देगा.
Aarthik smsya se mukti ke liye lal kitab ki remedies
यदि आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है तो 21 शुक्रवार तक 10 वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओ को भोजन कराये. शीघ्र ही आपकी स्थिति में सुधर आने लगेगा और आपकी परेशानी दूर होगी.
Ghar or office ke liye lal kitab ki remedies
अगर आप अपने घर अथवा ऑफिस में धन का आगमन चाहते है तो एक एक्युरियम लाकर अपने ऑफिस अथवा घर में रख दीजिये. अब इसमें 9 सुनहरी मछलियों के साथ एक काली मछली डाल दे. एक्युरियम की दिशा उत्तर अथवा उत्तरपूर्व दिशा में रखे. यदि कोई मछली मरती है तो नई मछली लाकर उसमे रख दे.
Preshani se mukti ke liye lal kitab ki remedies
यदि आप किसी ख़ास परेशानी के कारण हर दिन तनाव में रहते हो तो इसके लिए लाल किताब में एक अचूक रेमेडीज है. एक ताँबे के पात्र को आधा जल से भर तथा उसमे लाल चन्दन ( Lal Chandan ) मिला ले. रात्रि के समय उसे अपने सिराहने का पास रख कर सोये. सुबह के समय उसे तुलसी के वृक्ष में डाल दे.
Kuvari knya ke vivah hetu lal kitab ki remedies
यदि किसी कन्या के विवाह में हर बार कोई बढ़ उतपन्न हो रही हो तो पांच पूजा वाले नारियल ले तथा इसे सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग (Shivling) अथवा मूर्ति के आगे इस मन्त्र “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” का 108 बार पाठ कर उन नारियल को चढा दे. कन्या के विवाह में आने वाली हर बाधा दूर हो जायेगी.
जानिए…. how to do shani puja at home
Lal kitab remedies in hindi – लाल किताब रेमेडीज इन हिंदी
Vyapar bdhane ke liye lal kitab ki remedies
यदि आप व्यापर आदि ,में किसी कारण से परेशानी हो रही हो लाल किताब के यह रेमेडीज (lal kitab remedies) आपके लिए बहुत उपयोगी है. शुक्ल पक्ष के दौरान किसी भी दिन आप अपने ऑफिस अथवा फेक्ट्री के दरवाजे के बाहर थोड़ा सा आटा डाल दे ध्यान रहे की ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं.
लाल किताब में व्यापर बढ़ाने का एक और अचूक टोटका है जो मान्यता है की यह 100 % कार्य करता है. आप शुक्रवार के दिन कुछ चने भिगो कर रख दे तथा शनिवार के दिन ( shanivaar) इसे सरसो के तेल के साथ बना ले व अब इसके तीन भाग कर ले. पहला भाग आप काले घोड़े को खिलाये तथा दुसरा भाग किसी कुष्ठ रोगी को दे. अब तीसरा हिस्सा अपने सर के ऊपर से घडी की उलटी दिशा में तीन बार वारकर किसी सुनसान चौराहे में रख आये. ऐसा आप 40 दिन तक करे आपके व्यापार में अचानक एवम आश्चर्यजनक रूप से विर्धि होगी.
जानिए ..shani dev ki puja kaise kare
Mukadma me vijyi hone ke liye lal kitab ki remedies
यदि आप किसी मुक़दमे को जितना चाहता है तो थोड़े से चावल लेकर आप कोट कचहरी के जहां आपका केस चल रहा है वहां फेक दे. यदि जिस कमरे में आपका केस चल उसके बाहर आप चावलो को फेकते है बेहतर होगा. लाल किताब की इस रेमेडीज (lal kitab remedies ) को करते हुए यह ध्यान रखे की जब आप ऐसा कर रहे हो तो कोई आपको देखे नहीं अन्यथा इसका प्रभाव देखने को नहीं मिलता.
Mansik preshani dur karne ke liye lal kitab remedies
रोज हनुमान जी के हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करे तथा शनिवार वाले दिन शनि देव को तेल चढाये. तथा अपने एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को अवश्य दान करे.
और पढ़े…..shani dosh nivaran