
pitra dosh nivaran puja
pitra dosh nivaran की puja के लिए सोमवती अमावश्या सबसे उपयुक्त दिन माना गया है. सोमवती अमावश्या के दिन पित्र दोषं निवारण पूजा द्वारा व्यक्ति सभी पित्र दोष से मुक्ति पा सकता है.
नोकरी, बीमारी तथा अन्य सभी परेशानियां यह पूजा दूर करती है.
kaise kare pitra dosh nivaran puja ?
सोमवती अमावश्या के दिन पीपल के पेड़ के पास जाए एक जनेऊ भगवान विष्णु के नाम पर उस पीपल के वृक्ष को दीजिये तथा दूसरा जनेऊ उसी पीपल के वृक्ष के नाम पर उसे दे. इसके पश्चात पीपल के वृक्ष तथा भगवान विष्णु से पित्र दोष निवारण के लिए प्राथना करे.
अब उस पीपल के वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर दूध से बानी मिठाई को हर परिक्रमा के साथ पीपल के वृक्ष में अर्पित करते जाए. जिस समय परिक्रमा कर रहे हो उस दौरान ” ॐ भगवते वासुदेवाय नमः ” का जाप करते जाए. 108 बार परिक्रमा पूरी हो जाने के पश्चात भगवान विष्णु और पीपल के वृक्ष पित्र दोष निवारण के लिए एक बार फिर से प्राथना करे तथा इसके पश्चात पितरो के कल्याण के लिए प्राथना करे.
kaisa pta kre pitra dosh ke bare me ?
आइये जानते की ये कैसे पता करे की पित्र दोष है की नहीं. अपनी जन्म कुंडली में देखे की क्या जन्म लग्न से नव भाव में राहु, केतु, मंगल, शनि व् सूर्य है क्या नवे ग्रह का स्वामी भी इनके साथ बैठा हुआ है. अगर ऐसा है तो आपको pitra dosh है तथा आपको pitra dosh nivaran के लिए puja करनी चाहिए. क्योकि यदि राहु केतु दोनों मौजूद है तो 100 % यह दोष आपकी कुंडली में है.