
prem vivah ke upay प्रेम विवाह के उपाय
आज हम आपको प्रेम विवाह का ऐसा prem vivah ke upay अचूक उपाय बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप कोई भी लड़की अथवा लड़के को अपने पक्ष में कर सकते है.लेकिन इस प्रयोग को करने से पहले यह बात अवश्य जान ले की आपका प्यार उनके प्रति सच्चा होना चाहिए.
अगर आपको लगता है उसे आप जिंदगी भर खुस रख पाएंगे तभी आप प्रेम विवाह prem vivah ke upay के इस उपाय का प्रयोग अन्यथा किसी दुर्भावना व अहित के लिए इस उपाय को प्रयोग में लाना बहुत ही गलत होगा.
यदि आप किसी से बहुत ज्यादा प्रेम करते है तो याद रखे की संयम और प्रतीक्षा सबसे उत्तम उपाय है .
prem vivah ke upay
1 . सर्वप्रथम भगवान से सच्चे दिल से प्रथना करे की आपको आपका प्यार मिल जाए. prem vivah ke upay
2. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार से ” ॐ श्री लक्ष्मी नरायणा नमः ” मन्त्र की 3 माला प्रतिदिन स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीनों तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ायें।
3. कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम prem vivah ke upay की प्राप्ति होती है ।
4 . यदि आप किसी लड़की अथवा लड़के को अपना बनाने चाहते हो तो देवी माता की पूजा करे उन्हें लाल रंग की ध्वजा चढाये. इससे आपको अवश्य प्रेम विवाह prem vivah ke upay में सफलता मिलेगी.
5 . भगवान शिव का शहद से रुद्राभिषेक कराने से भी प्रेम विवाह prem vivah ke upay में आ रही बाधा दूर होती है .