
hanuman chalisa :
आज के आधुनिक युग में भी भूत-पिशाच का डर लोगों को सताता है। सच्चाई है या नहीं, पर डरते हैं और भूतों का “टैरर” कायम है। अगर भूत प्राचीन काल से हैं, तो इनके छक्के छुड़ाने के उपाय भी तभी से मौजूद हैं।
शायद आपको पता नहीं होगा कि हनुमान चालिसा (hanuman chalisa)में भी भूतों को भगाने और उनके डर से निजात पाने का मंत्र छिपा हुआ है। अगर आप पूरी हनुमान चालिसा का पाठ करते हैं, तो बहुत अच्छा है और आप पूरी हनुमान चालिसा (hanuman chalisa) नहीं पढ़ सकते हैं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं। केवल एक पंक्ति पढ़कर भी भूतों की छुट्टी की जा सकती है। ये पंक्ति है :-
“भूत- पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे।”
इस पंक्ति में क्या है खास
हनुमान चालिसा (hanuman chalisa) की इस पंक्ति में बजरंग बली से यह प्रार्थना की गई है कि प्रभु आप भूत-पिशाच से मुक्ति दिलाएं। इसका फल यह होता है कि भक्त को बुरे सपने भूत प्रेत का डर नहीं सताता है। इस पंक्ति को सोने से पहले पढ़ें, तो रात में भी बुरे ख्याल और भूत-प्रेत का डर नहीं लगता है।