
Totke for job in hindi -टोटके फॉर जॉब इन हिंदी
हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है की उसे कोई अच्छी नोकरी ( totke for job in hindi ) मिले या उसका कारोबार बड़ा हो. कभी कभी ऐसा होता है की पर्याप्त एजुकेशन, अच्छे इंटरव्यू के बावजूद भी व्यक्ति को नोकरी नहीं मिल पाती.
ज्योतिष में कहा गया है की यह सब व्यक्ति के ग्रह-नक्षत्रो व कुंडली में दोष की वजह से होता है. यदि आपकी भी नोकरी में कोई अड़चन आती हो अथवा किसी तरह की बाधा आपको अपने नोकरी ( totke for job in hindi ) के दौरान फेस करनी पड़ रही हो तो आज हम नोकरी से सम्बन्धित समस्या को समाप्त करने का अचूक उपाय बतलाने जा रहे है.
इस उपाय को आपको अपने पूर्ण विश्वाश एवम श्रद्धा के साथ करना होगा, क्योकि इससे यह तुरन्त प्रभाव में आता है.
1. नोकरी प्राप्ति का टोटका totke for job in hindi
अपनी अच्छी नौकरी के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग (shivling ) पर मीठा कच्चा दूध चढ़ाते हुए अखंडित अक्षत ( साबुत चावल , जो टूटे हुए ना हो ) अर्पित करके भगवान भोले नाथ से अपने मन की बात करें । इससे नौकरी में आने वाली समस्त अड़चने दूर हो जाती है ।
2 . नोकरी प्राप्ति का अचूक टोटका Totke For Job In Hindi
माह की किसी भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दूर्वा अर्पित करें । फिर भगवान के आगे लौंग तथा सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें। तत्पश्चात जब भी किसी नौकरी के लिए ( totke for job in hindi ) या महत्वपूर्ण काम पर जाना हो तो इस लौंग को तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी ।
3 . नोकरी प्राप्ति के लिए उपाय Totke For Job in Hindi
यदि आप लाख प्रयत्न करने के बाद भी बेरोजगार हैं या आपको अपने कार्यों में ज़रा सी भी सफलता नहीं मिल रही है तो आप बिना दाग वाला पीला नींबू लेकर उसके चार बराबर के टुकड़े कर लें। फिर संध्या के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर वापस आ जायें। या उपाय शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन से शुरू करते हुए सात दिन लगातार करें। इससे शीघ्र ही कार्य बनने लगेंगे, नौकरी, ( totke for job in hindi ) कारोबार में सफलता मिलेगी। यह प्रयोग अमावस्या विशेषकर शनि अमावस्या के दिन विशेष रूप से प्रभावी होता है ।