
tulsi ka paudha kaha lagaye तुलसी का पौधा कहा लगाए
कई शताब्दियों से यह परम्परा निभती चली आ रही है की घर में तुलसी का पौधा tulsi ka paudha kaha lagaye अवश्य होना चाहिए. क्योकि तुलसी का पौधा पवित्र और दैवीय अवतार है जिस कारण तुलसी को हर घर में पूजा जाता है.
जानिए shani shanti के सरल उपाय
यदि हैं तुलसी को घर में स्थापित करने से पूर्व कुछ विशेष बातो का ध्यान रखे तो सभी देवी देवताओ की कृपा हमारे घर और हम बनी रहेगी. घर में सकरात्मक वातावरण tulsi ka paudha kaha lagaye रहेगा साथ ही घर में कभी पैसो की कमी नहीं होगी. आइये जानते है तुलसी के पौधों से सम्बन्धित वास्तु शास्त्र में बताये कुछ महत्वपूर्ण बाते.
तुलसी का पौधा कहा लगाए tulsi ka paudha kha lgaye
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की तुलसी का पौधा घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इन दिशाओँ में लगाए जाने से तुलसी का पौधा tulsi ka paudha kaha lagaye बरकत लाता है. यदि खाली जमीन ना हो तो गमलों में भी तुलसी को स्थान दे कर सम्मानित किया जा सकता है.
तुलसी का पौधा घर के पर किस जगह रखे tulsi ka paudha ghar pr kis jagh rkhe
तुलसी का रसोई के पास यदि रखा जाए तो इससे घर की परिवारिक कलह समाप्त होती है. पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है यदि घर की कोई सन्तान अपनी मर्यादा से बाहर है अर्थात नियंत्रण में नहीं है तो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे tulsi ka paudha kaha lagaye में से तीन पत्ते किसी ना किसी रूप में सन्तान को खिलाने से सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगती है.
तुलसी का पौधा जब सूखे तो क्या करे tulsi ka paudha kaha lagaye
यदि घर में रखे तुलसी का पौधा सुख जाए तो उसे किसी बहती नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. सूखा तुलसी का पौधा घर में होने वाली बरकत में रुकावट लाता है अतः तुलसी का सूखा पौधा tulsi ka paudha kaha lagaye घर में भूल से भी नहीं रखना चाहिए.
जानिए shani dev ko khush karne ke upay
तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं:
Tulsi ka paudha kis din lagana chahiye: अगर आपने मन में भी ये प्रशन है कि tulsi का पौधा किस दिन लगाये तो आज हम आपको बताये की तुलसी कब लगाये | वैसे तो किसी भी अच्छे काम को शरू करने का कोए दिन नही होता | पेड़ पौधे लगाना तो बहुत अच्छी बात होती है इसे किसी भी दिन लगाया जा सकता है परतु फिर भी किसी एक दिन की बात करी जाए तो रविवार का दिन बहुत शुभ है tulsi का पौधा लगाने के लिए |
अन्ये पढ़े: dev uthanee ekadashee ka mahatev