
क्या आप चाहते हैं की आपका पर्स हमेशा पैसो से भरा रहे अवश्य ही चाहते होगे कोन नहीं चाहता वा आज की पर्तियोगिग दुनिया में तो पैसे कमाना आम इंसान के लिए किसी नामुकिन काम जैसा हैं और पैसा अगर आ जाए वॉलेट में तो उसका ठहरे रहना का शोभाग्ये किसी-किसी को ही प्राप्त होता हैं लेकिन आप जानते हैं ? वो कुछ खास लोग जिनके पर्स या वॉलेट में हमेशा पैसा रहता हैं वो इसे कैसे बचा कर रखते हैं ? या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति से पूछा हैं की वो ऐसे कैसे कर लेते हैं ? शायद ही आपको संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ होगा तो मित्रो निराश होने की जरुरत नहीं है हमारा ये भारत वर्ष जिसे कभी सोने की चिड़िया भी कहते थे उसने हमे वास्तु-शास्त्रा(vastu-shastra) का भी अनमोल ज्ञान दिया हैं
वास्तु शास्त्रा (vastu-shastra) कोई जादू -टोना नहीं हैं जैसा की इसे हमारी आज की युवा पीढ़ी समझती हैं ,वास्तु शास्त्र का अर्थ “वास्तुकला का विज्ञान” है। यह एक प्राचीन रहस्यवादी विज्ञान है जिसे डिजाइन और निर्माण के लिए हिंदू संतों द्वारा विकसित किया गया है।
मित्रो वास्तु शास्त्रा(vastu-shastra) का उपयोग कर के हम अपने जीवन को समृद्ध और शांतिमय बना सकते हैं क्यूंकि ये हमारी आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता हैं। छोटी -छोटी वास्तु टिप्स से आप अपने जीवन की हर एक मनोकामना बड़ी आसानी से पूरी कर सकते हैं जैसे की आप चाहते हैं की आपका पर्स या वॉलेट हमेशा पैसो से भरा रहे तो इस कामना के लिए भी वास्तु-शास्त्रा में बड़ी फलदायक टिप्स हैं
वास्तु के अनुसार क्या करना चाहिए-vastu tips to increase money in hindi
- जैसे की लाल पेन या कलम से एक प्लेन पेपर पर सूर्य यंत्र बना कर अपनी वॉलेट या पर्स में रख ले,ऐसा इस लिए क्यूंकि सूर्ये को सभी ग्रहो का राजा माना जाता हैं जो प्रतिकूल गृह दोष को कम कर के आपके अथिक खर्च को बचाता हैं
- अपने पर्स या वॉलेट में हमेशा एक चांदी का कोइन रखे और अगर कोइन या सिक्के पर गणेश जी और लक्ष्मी जी का चित्र बना हों तो ये और भी शुभ परिणाम देगा
- कुबेर देवता की तस्वीर या कुबेर यंत्र अपने पर्स में हमेशा रखे जैसा की आप जानते होगे कुबेर देवता धन के देवता हैं और इनका एक चित्र भी आपके पर्स में होने से आपका धन बचा सकता हैं
- कोशिश करे की हमेशा एक न एक नोट हमेशा अपने पर्स में रखे क्यूंकि खाली वॉलेट नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करता हैं जो आप को कंगाल भी बना सकता हैं
- वास्तु और जोय्तिश के अनुसार अगर आप अपने पर्स में सुरमा या कांच की गोली रखे तो आप के धन को कभी किसी की नजर नहीं लगे गी .
वास्तु के अनुसार क्या नहीं करना चाहिए-vastu tips for save money in hindi
- आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए।
- पुराने कागजात और रद्दियों का ना रखे
- पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट आदि न रखे
- वॉलेट में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड नहीं रखनी चाहिए।
आशा हैं आपको वास्तु-विज्ञानं(vastu-science) की ये पर्स को आमिर बनाने वाली टिप्स पसंद आई होगी और आप इन वास्तु टिप्स को अपने मित्रो के साथ भी साझा करेगे .धन्यवाद!